गृहमंत्री अमित शाह आज सुबह तीन राज्यों- तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्ट्र में एक वर्ष तक चलने वाले हैदराबाद मुक्ति दिवस समारोह का उद्धाटन करेंगे। वे सिकन्दराबाद के परेड मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और अर्द्धसैनिक बलों के परेड का निरीक्षण करेंगे। श्री शाह शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। तीन राज्यों के लगभग एक हजार दो सौ कलाकार क्षेत्र की समृद्ध विरासत की झलकियों सहित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। तत्कालीन गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारत की आजादी के एक वर्ष बाद, वर्ष 1948 में आज ही के दिन 'ऑपरेशन पोलो' के तहत तत्कालीन हैदराबाद रियासत की दमनकारी गतिविधियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई आरम्भ की और लोगों को निजाम के निरंकुश शासन से मुक्ति दिलाई।
केन्द्रीय संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी ने मीडिया को बताया कि कर्नाटक और महाराष्ट्र की सरकारें कई वर्ष से मुक्ति दिवस मनाती आ रही हैं, जबकि तेलंगाना या तत्कालीन एकीकृत आंध्र प्रदेश सरकार इसका आयोजन नहीं करती। उन्होंने बताया कि अब इस समारोह का आयोजन संस्कृति मंत्रालय के सौजन्य से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने निजी तौर पर इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और सरपंचों सहित सभी जन-प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया है।
श्री रेड्डी ने यह भी बताया कि करीब डेढ हजार स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिवारों, प्रसिद्ध हस्तियों और पूर्व सैनिकों को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। तत्कालीन हैदराबाद की मुक्ति को दर्शाने वाली एक फोटो प्रदर्शनी भी कार्यक्रम स्थल पर लगायी गई है।
दूसरी ओर, तेलंगाना सरकार, तेलंगाना राष्ट्रीय अखण्डता दिवस का तीन दिवसीय हीरक जयंती समारोह मना रही है। कल पूरे राज्य में जनसभायें आयोजित करते हुए समारोह आरम्भ किया गया। मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव आज सुबह राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और शाम को जनसभा को सम्बोधित करेंगे। सरकार ने सभी सरकारी कार्यालयों और शैक्षिक संस्थानों में अवकाश की घोषणा की है। (Aabhar Air News)