मैक्सिको के मध्य प्रशांत तट के पास कल सात दशमलव छह तीव्रता का भूकंप आया। इससे पहले भी मैक्सिको में दो विनाशकारी भूकंप आ चुके हैं। अमरीकी भूगर्भ-सर्वेक्षण के अनुसार कल के भूकंप से किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है। यह भूकंप कोलिमा और मिशोकन की सीमा के निकट अक्विला से 37 किलोमीटर दक्षिण पूर्व लगभग 15 किलोमीटर की गहराई में केन्द्रित था। अमरीकी सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा है कि भूकंप के केंद्र से 300 किलोमीटर के दायरे में तटों पर सुनामी लहरें उठने की आशंका है। (Aabhar Air News)