विश्‍व नेता आज से संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा की बैठक में व्यापक विचार-विमर्श शुरू करेंगे। वैश्विक ध्रुवीकरण, रूस-यूकेन संघर्ष, खाद्य और ऊर्जा संकट, आर्थिक संकट और प्राकृतिक आपदाओं पर मुख्‍य रूप से विचार होगा। इस वर्ष बैठक की थीम है - आमूल परिवर्तन क्षण: चुनौतियों से निपटने के लिए रुपान्‍तरकारी समाधान। बैठक के दौरान संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार पर नए सिरे से ध्‍यान दिया जाएगा। सुधार पर केन्द्रित दो बैठकों के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर के एजेंडे में यह विषय प्राथमिक रहेगा। अमरीका ने संकेत दिया है कि राष्‍ट्रपति जो. बाइडेन सुधार प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए नए विचार प्रस्‍तुत करेंगे और इस पर व्‍यापक परामर्श करेंगे। डॉक्‍टर एस. जयशंकर शनिवार को बैठक में भारत का पक्ष रखेंगे। लगभग एक सौ 50 शासनाध्‍यक्ष या राष्‍ट्रयाध्‍यक्षों के महासभा की बैठक में भाग लेने की आशा है। कोविड महामारी के बाद दो वर्ष के अंतराल पर उच्‍च स्‍तरीय बैठक हो रही है।(Aabhar Air News)