प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल पीएम केयर्स फण्ड के ट्रस्टी बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में पीएम केयर्स फण्ड द्वारा चार हजार 345 बच्चों की मदद कर रही पीएम केयर्स योजना और इस कोष के विभिन्न प्रयासों के बारे चर्चा की गई। ट्रस्टियों ने देश में कठिन समय में इस कोष की उल्लेखनीय भूमिका की सराहना की। श्री मोदी ने पीएम केयर्स फण्ड को पूरे मन से समर्थन देने पर देशवासियों का आभार व्यक्त किया।
चर्चा में कहा गया कि पीएम केयर्स आपात स्थिति में प्रभावी भूमिका निभाता है। इसके लिए राहत सहायता देने के साथ ही पीएम केयर्स रोकथाम और क्षमता बनाने के उपाय भी करता है।
प्रधानमंत्री ने ट्रस्टियों के पीएम केयर्स फंड का अभिन्न अंग बनने का स्वागत किया।
बैठक में पीएम केयर्स फंड के ट्रस्टियों, केन्द्रीय गृहमंत्री और केन्द्रीय वित्तमंत्री ने भी भाग लिया। फंड के नवनियुक्त ट्रस्टियों में उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश के. टी. थॉमस, लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष करिया मुंडा और टाटा संस के चेयरमैन एमिरेटस रतन टाटा ने भी बैठक में भाग लिया।
ट्रस्ट ने यह फैसला भी किया कि पीएम केयर्स फंड के परामर्श बोर्ड में जानी-मानी हस्तियों को शामिल किया जायेगा। इनमें भारत के पूर्व नियंत्रक और महालेखाकार राजीव महर्षि, इंफोसिस फाउंडेशन की पूर्व अध्यक्ष सुधामुर्ति और टेक फॉर इंडिया के सहसंस्थापक इंडिकॉरर्स तथा पीरामल पाउंडेशन के पूर्व सी.ई.ओ. आनंदशाह शामिल हैं।
प्रधानमंत्री ने बताया कि नये ट्रस्टियों और सलाहकारों के शामिल होने से पीएम केयर्स फंड के कार्यक्षेत्र का विस्तार किया जा सकेगा। श्री मोदी ने कहा कि इन लोगों के व्यापक अनुभव से लोगों की जरूरतें पूरी करने के काम में और तेजी आएगी। (Aabhar Air News)