केन्द्र ने पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली की सरकारों से अगले महीनों में पराली बिलकुल न जलाए जाने का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए पूरा प्रयास करने को कहा है। कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कल धान की पराली जलाने के प्रबंधन के लिए राज्य की तैयारियों की समीक्षा की। श्री तोमर ने कहा कि इस कार्य के लिए इस वित्त वर्ष में राज्यों को छह अरब रुपए पहले ही दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि राज्यों को पराली जलाए जाने पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सूक्ष्म स्तर पर व्यापक कार्य योजना तैयार करनी चाहिए। उन्होंने राज्यों के अधिकारियों को किसानों में यह जागरूकता पैदा करने का निर्देश दिया कि पराली चलाने से मृदा उर्वरक क्षमता का क्षरण होता है।(Aabhar Airt News)