प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के चुनिंदा भाषणों के संग्रह का कल नई दिल्‍ली के आकाशवाणी भवन में विमोचन किया जाएगा। पुस्‍तक के रूप में प्रकाशित इस संग्रह का शीर्षक है- सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्‍वास-प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के भाषण। इस पुस्‍तक में नये भारत को लेकर प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को दर्शाया गया है।
 
केरल के राज्‍यपाल आरिफ मोहम्‍मद खान, पूर्व उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडु और सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर कार्यक्रम में शामिल होंगे। सूचना और प्रसारण सचिव अपूर्व चन्‍द्र और अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी भी समारोह में भाग लेंगे। यह कार्यक्रम सूचना और प्रसारण मंत्रालय का प्रकाशन विभाग आयोजित कर रहा है।

पुस्‍तक में जन-भागीदारी के माध्‍यम से नये भारत को लेकर जनता की आशाओं और आकांक्षाओं को दर्शाया गया है। नया भारत आत्‍मनिर्भर, मजबूत और चुनौतियों को अवसरों में बदलने में सक्षम होगा। पुस्‍तक में प्रधानमंत्री द्वारा मई 2019 से मई 2020 की अवधि में दिये गये 86 भाषणों को सम्मिलित किया गया है। इन भाषणों को दस विषयों में बांटा गया है। इन विषयों में आत्‍मनिर्भर भारत-अर्थव्‍यवस्‍था, जनता-सर्वप्रथम शासन, कोविड-19 के खिलाफ लडाई, उभरता भारत-विदेशी मामले, जय किसान, टैक इंडिया-नया भारत, हरित भारत-मजबूत भारत-स्‍वच्‍छ भारत, फिट इंडिया-कार्यकुशल भारत, सतत् भारत-आधुनिक भारत-सांस्‍कृतिक विरासत और मन की बात शामिल हैं।
 
पुस्‍तक हिन्‍दी और अंग्रेजी में प्रकाशित की गई है। यह देश भर में प्रकाशन विभाग के बिक्री केन्‍द्रों और नई दिल्‍ली में सूचना भवन में पुस्‍तक दीर्घा में उपलब्‍ध होगी। पुस्‍तक को प्रकाशन विभाग की वेबसाइट के माध्‍यम से ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है। इसे भारतकोष प्‍लेटफॉर्म से भी लिया जा सकता है। ई-बुक के रूप में यह पुस्‍तक एमाजॉन और गूगल प्‍ले पर भी उपलब्‍ध होगी। (Aabhar Air News)