प्रधानमंत्री शुक्रवार को गुजरात में राज्यों के पर्यावरण मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ करेंगे। विभिन्न विषयों पर श्रेष्ठ नीतियां तैयार करने में केंद्र और राज्य सरकारों के बीच तालमेल बढाने के लिए सहकारी संघवाद की भावना को आगे बढाने के उद्देश्य से दो दिन का ये सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इसमें जलवायु परिवर्तन, समेकित हरित अनुमोदन के लिए एक ही जगह सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने -परिवेश, वन प्रबंधन, प्रदूषण नियंत्रण, वन्यजीव प्रबंधन और प्लास्टिक तथा कचरा प्रबंधन जैसे विषयों पर छह सत्र होंगे। (Aabhar Air News)