राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में तेज वर्षा से जनजीवन पर असर पड़ा है। दिल्ली एनसीआर में कई स्थानों में जलजमाव के कारण लोगों को भारी परेशानी हुई। मौसम विभाग ने आज राजधानी दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और अधिकतर स्थानों पर वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है।
खराब मौसम को देखते हुए नोएडा में पहली से आठवीं कक्षा तक स्कूल बंद रहेंगे। हरियाणा में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने गुरुग्राम में कार्यालयों और निजी कंपनियों को नोटिस जारी कर कहा है कि जहां तक संभव हो सके वे अपने कर्मियों को आज घर से ही कार्य करने को कहें।
दिल्ली में स्कूलों के लिए आधिकारिक अवकाश की घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, कई निजी विद्यालय आज बंद रहेंगे। गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी निजी विद्यालयों ने अवकाश की घोषणा की है।(Aabhar Air News)