प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चयनित भाषणों के संकलन का विमोचन आज नई दिल्ली में आकाशवाणी भवन में किया जाएगा। विमोचन समारोह में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु, सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के अलावा, सूचना और प्रसारण सचिव अपूर्व चन्द्र और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के प्रकाशन विभाग ने समारोह का आयोजन किया है।
'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण' शीर्षक से यह पुस्तक नए भारत के लक्ष्य के प्रति जनता की आशा और आकांक्षाओं को प्रतिबिम्बित करती है। यह लक्ष्य जन-भागीदारी से ही प्राप्त किया जा सकता है। नया भारत आत्मनिर्भर होगा और चुनौतियों को अवसरों को बदलने में सक्ष्म होगा। पुस्तक में प्रधानमंत्री के मई 2019 से मई 2020 के बीच के 86 भाषणों का संकलन है। ये भाषण दस विषयों के अंतर्गत रखे गये हैं।
हिन्दी और अंग्रेजी में प्रकाशित यह पुस्तक प्रकाशन विभाग के बिक्री काउंटर और सूचना भवन की पुस्तक दीर्घा में उपलबध रहेगी। इसे प्रकाशन विभाग की वेबसाइट और भारत कोष प्लेटफार्म से भी ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। एमेजॉन और गूगल प्ले पर यह पुस्तक डिजिटल स्वरूप में भी उपलब्ध रहेगी। (Aabhar Air News)