प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज सुबह साढ़े दस बजे गुजरात में एकता नगर में पर्यावरण मंत्रियों के राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन का वीडियो कांफ्रेंस के माध्‍यम से उद्धाटन करेंगे। श्री मोदी इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे।

सहकारी संघवाद की अवधारणा मजबूत करते हुए इस सम्‍मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें मुख्‍य रूप से पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली पर ध्‍यान केंद्रित किया जाएगा। साथ ही जलवायु परिवर्तन से प्रभावशाली तरीके से निपटने और प्‍लासटिक कचरे के उन्‍मूलन के लिए नीतियों को बेहतर तरीके से लागू करने में केन्‍द्र और राज्‍य सरकारों के बीच समन्‍वय स्‍थापित करने पर विचार किया जाएगा। वन्‍यजीव संरक्षण, भूमि‍ की गुणवत्‍ता बनाए रखने और वन क्षेत्र बढ़ाने पर भी ध्‍यान केंद्रित किया जाएगा।

दो दिन के इस सम्‍मेलन में पर्यावरण से जुड़े विभिन्‍न विषयों पर छह सत्र आयोजित होंगे। इनमें पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली, जलवायु परिवर्तन, विकास पर‍ियोजनाओं की एक ही स्‍थान पर मंजूरी, वानिकी प्रबंधन, प्रदूषण की रोकथाम, वन्‍यजीव प्रबंधन और प्‍लास्टिक कचरा प्रबंधन के विषय शामिल है। (Aabhar Air News)