उत्तर प्रदेश में आज से रात का कर्फ्यू लागू रहेगा। मुख्यमंत्री ने देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की बढती संख्या को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद यह फैसला लिया।
हमारे संवाददाता ने बताया कि नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक प्रभावी रहेगा। राज्य के मुख्य सचिव द्वारा जारी आदेश के मुताबिक रात्रि की पालीयों में काम करने वाले लोग अपने पहचान पत्र दिखाकर जा सकेंगे वहीं आवश्यक सेवाओं और आपातकालीन सेवाओं में जुड़े वाहनों को भी जाने की अनुमति रहेगी। शादी विवाह अथवा अन्य आयोजनों में दो सौ से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। बाजारों में मास्क नहीं तो सामान नहीं का संदेश दिया जाएगा। दुकानदारों और व्यापारियों से ऐसे किसी भी व्यक्ति को सामान न देने के लिए कहा जाएगा जिसने मास ना पहना हो। सड़क पर चलते समय और बाजार में भी मास्क लगाना जरूरी होगा। पुलिस को लगातार हालात पर नजर बनाए रखने के लिए कहा गया है और पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के जरिए लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। अधिकारियों से हवाई अड्डा रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन के पास विशेष सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है और साथ ही राज्य में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की जांच की जाएगी राज्य में इस समय कोविड के कुल दो सौ 66 मामले हैं। (Aabhar Air News)