विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने कहा है कि यूक्रेन संघर्ष पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए गम्भीर चिंता का विषय है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में यूक्रेन के मुद्दे पर श्री जयशंकर ने कहा कि दूरदराज के क्षेत्रों पर भी इसका असर पड़ रहा है।
विदेश मंत्री ने कहा कि यह दौर युद्ध के लिए नहीं है और भारत तत्काल युद्ध रोके जाने और राजनयिक माध्यम से बातचीत पर जोर देता रहा है। उन्होंने कहा कि शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए अन्याय के खिलाफ संघर्ष जरूरी है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा परिषद को इस बारे में सशक्त और सर्वसम्मत संदेश देना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनीति को किसी भी हाल में जवाबदेही से मुकरने का बचाव नहीं करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा परिषद को समझना होगा कि अपराधों के लिये दंडित नहीं करना अन्याय का समर्थन करना है। उन्होंने कहा कि हर हाल में विश्वसनीयता बनाए रखना जरूरी है। (Aabhar Air News)