अमरीका में पिट्सबर्ग में आज-ग्लोबल क्लीन एनर्जी एक्शन फोरम-2022 को संबोधित करते हुए डॉ सिंह ने अनुसंधान और विकास को प्रोत्साहित करने के लिए वैश्विक समझौता ज्ञापन जैसे महत्वपूर्ण कदमों का आह्वान किया। जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने की दिशा में ज्ञान और प्रौद्योगिकी साझा करने पर भी उन्होंने बल दिया। उन्होंने बताया कि पिछले दशक के दौरान उनके मंत्रालय ने 34 मिलियन अमरीकी डॉलर से अधिक के निवेश के साथ अनुसंधान और विकास तथा प्रौद्योगिकियों के इस्तेमाल का समर्थन किया है।
(Aabhar Air News)