विदेश मंत्रालय ने कनाडा में बसे भारत के नागरिकों तथा विद्यार्थियों और शिक्षा तथा यात्रा के लिए कनाडा जाने वाले भारतीयों को सतर्क रहने को कहा है। मंत्रालय ने कनाडा में बढते घृणा अपराध, साम्प्रदायिक हिंसा और भारतविरोधी गतिविधियों की बढती घटनाओं को देखते हुए यह परामर्श जारी किया गया है। विदेश मंत्रालय और कनाडा में भारतीय उच्चायोग तथा महावाणिज्यिक दूतावास ने कनाडा के अधिकारियों से इन घटनाओं के बारे में बातचीत की है। उन्होंने इन अपराधों की जांच करने और इस बारे में उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है। मंत्रालय ने कहा है कि अब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई है।
परामर्श में यह भी कहा गया है कि भारतीय नागरिकों तथा विद्यार्थियों को टॉरेंटो और वेंकोवर में भारत के महावाणिज्यिक दूतावास और ओटावा में भारत के उच्चायोग में पंजीकरण कराएं। पंजीकरण वेबसाइट या MADAD portal madad.gov.in. के जरिए कराने को कहा गया है। इससे उच्चायोग और महावाणिज्यिक दूतावास, कनाडा में बसे भारतीयों से आपात स्थिति के दौरान बेहतर तरीके से सम्पर्क कर सकेगा। (Aabhar Air News)