विदेश मंत्री डॉक्‍टर सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर आज न्‍यूयॉर्क में संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा के 77वें अधिवेशन को संबोधित करेंगे। डॉक्‍टर जयशंकर संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा के उच्‍च स्‍तरीय सप्‍ताह के दौरान भारतीय शिष्‍टमंडल का नेतृत्‍व कर रहे हैं। सम्‍मेलन का विषय है-एक एतिहासिक क्षण: सामूहिक चुनौतियों के लिए परिवर्तनकारी समाधान।

अधिवेशन के साथ साथ डॉक्‍टर जयशंकर बहुपक्षीय क्‍वाड और ब्रिक्‍स तथा अन्‍य त्रिपक्षीय और द्विपक्षीय बैठकों में भाग लेंगे।
विदेश मंत्री ने कल भारत, ऑस्‍ट्रेलिया और फ्रांस के विदेश मंत्रियों की त्रिपक्षीय बैठक में भाग लिया। एक ट्वीट में डॉक्‍टर जयशंकर ने कहा कि हिन्‍द-प्रशांत मुद्दों तथा वैश्विक स्‍तर पर सहयोग को बढावा देने के लिए बैठक उपयोगी रही। उन्‍होंने  कैरिबियाई द्वीप समूह के 15 देशों के साथ भारत-कैरिकॉम मंत्रिस्‍तरीय बैठक में भी हिस्‍सा लिया। 

डॉक्‍टर जयशंकर आजादी का अमृत महोत्‍सव को प्रदर्शित करने के लिए आज एक विशेष कार्यक्रम - इंडिया
@75: भारत संयुक्‍त राष्‍ट्र भागीदारी का महत्‍व को संबोधित करेंगे। संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा के 77वें अधिवेशन के अध्‍यक्ष और अन्‍य सदस्‍य देशों के विदेश मंत्री तथा संयुक्‍त राष्‍ट्र विकास कार्यक्रम के प्रशासक भी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। (Aabhar Air News)