उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड ने विश्वास व्यक्त किया है कि भारत इस दशक के अंत तक दुनिया की तीसरी बडी अर्थव्यवस्था बन जायेगा। देश की प्रगति में किसानों, श्रमिकों और व‍ंचित लोगों सहित समाज के सभी वर्गों के योगदान को रेखांकित करते हुए श्री धनखड ने कहा कि सरकार की विभिन्न पहलों जैसे मुफ्त एलपीजी कनैक्शन, गरीबों का बैंक खाता खोला जाना और कोविड महामारी के दौरान लगभग नब्बे करोड लोगों को मुफ्त राशन दिया जाना गांधीवादी विचारधारा से प्रभावित है। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा स्थापित हरिजन सेवक संघ के 90वें स्थापना दिवस के अवसर पर आज नई दिल्ली में सदभावना सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही। उपराष्ट्रपति ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र को गांधीवादी विचारधारा बताते हुए कहा कि यह राजनीतिक विचारधारा नहीं है। उन्होंने कहा कि गांधी जी के विचार पूरे विश्व के लिए हैं और संघर्ष, भूखमरी तथा जलवायु परिवर्तन जैसी मौजूदा चुनौतियों का समाधान गांधी जी के विचारों में है।

उपराष्ट्रपति ने हरिजन सेवक संघ को गांधी के प्रमुख कार्यों के केन्द्र के रूप में विकसित करने पर बल दिया। हरिजन सेवक संघ की स्थापना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने 1932 में की थी। इसका उद्देश्य अस्पृश्यता का उन्मूलन कर ऐसे समाज की स्थापना करना है जो हर प्रकार के अन्याय, जाति, सम्प्रदाय और लिंग के आधार पर भेदभाव से मुक्त हो।  (Aabhar Air News)