प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के कच्छ में गुरुद्वारा लखपत साहिब में गुरु नानक देव जी के गुरुपरब समारोह को दिन के लगभग साढ़े बारह बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्‍यम से सम्‍बोधित करेंगे। गुजरात की सिख संगत हर वर्ष 23 से 25 दिसंबर तक लखपत साहिब में गुरु नानक देव का गुरुपरब मनाती है। अपनी यात्राओं के दौरान गुरु नानक देव इस अवधि में लखपत में रुके थे। गुरुद्वारा लखपत साहिब में उनकी लकड़ी की पादुकाएं और पालकी जैसे स्मृति चिन्ह और गुरुमुखी की पांडुलिपियां रखी हैं। 2001 में भूकंप के दौरान लखपत साहिब गुरुद्वारे को नुकसान पहुंचा था। राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी मरम्मत के लिए तत्काल प्रयास किए थे। इससे और श्री मोदी के हाल के प्रयासों से सिख धर्म के प्रति उनकी श्रद्धा और आस्‍था परिलक्षित होती है।

(Aabhar Air News)