राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी आज केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिये संयुक्त प्रवेश परीक्षा -सी.यू.ई.टी.-पी.जी. का परिणाम घोषित करेगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार ने एक ट्वीट में बताया कि परिणाम आज शाम चार बजे घोषित किए जाएंगे। लगभग 66 विश्वविद्यालय इस परीक्षा के आधार पर शैक्षिक सत्र 2022-23 में प्रवेश देंगे।
यू.जी.सी. ने विश्वविद्यालयों को सी.यू.ई.टी में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रवेश के लिए विद्यार्थी अनुकूल पोर्टल बनाने का निर्देश दिया है। (Aabhar Air News)