केद्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो-सीबीआई ने रोजगार के लिए भूमि घोटाला मामले में राष्‍ट्रीय जनता दल के अध्‍यक्ष लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और 14 अन्‍य लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। यह मामला उस समय का है जब लालू प्रसाद रेलवे मंत्री थे। सीबीआई ने अदालत में दाखिल अपने आरोप पत्र में लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती, मध्‍य रेलवे के पूर्व महाप्रबंधक सौम्‍य राघवन, रेलवे के पूर्व सीपीओ कमलदीप मेनराई, वैकल्पिक श्रमिक के रूप में नियुक्‍त किए गए सात उम्‍मीदवारों और चार अन्‍य व्‍यक्तियों को नामित किया है। सीबीआई ने जांच के दौरान यह पाया कि अभियुक्‍तों ने मध्‍य रेलवे के तत्‍कालीन महाप्रबंधक और सीपीओ के साथ मिलकर भूमि के बदले वैकल्‍पिक भर्ती के नाम पर घोटाला किया। अभियुक्‍तों के स्‍वयं के अथवा उनके निकट संबंधियों के नाम भूमि सर्कल रेट और बाजार से कम दरों पर खरीदी गई। इसमें यह आरोप भी है कि उम्‍मीदवारों ने रेलवे मंत्रालय में फर्जी दस्‍तावेज भी जमा कराएं। (Aabhar Air News)