भारतीय वायुसेना ने आज अपनी स्थापना और उत्कृष्ट सेवा के 90 वर्ष पूरे कर लिए हैं। वायुसेना दिवस समारोह चण्डीगढ में बैण्ड मार्च और परेड के साथ शुरू हुआ। दोपहर बाद सुखना लेक पर एक विशेष फ्लाईपास्ट का आयोजन किया जा रहा है। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने कहा कि भारतीय वायु सेना ने कठिन परिश्रम, धैर्य और पूर्व अनुभवों से गौरवशाली उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने इसे हासिल करने में वीर वायु सैनिकों के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि अब इस परम्परा को आगे ले जाना है।
एयर चीफ मार्शल ने कहा कि अग्निपथ योजना के माध्यम से वायुसेना में वायु सैनिकों की नियुक्ति सबके लिए एक चुनौती है, लेकिन साथ ही यह भारतीय युवाओं की क्षमता उजागर करने और इसे राष्ट्र की सेवा में लगाने का अवसर भी है। वायुसेना प्रमुख ने कहा कि प्रत्येक अग्निवीर को समुचित कौशल और जानकारी उपलब्ध कराने के लिए वायुसेना ने अपनी संचालनगत प्रशिक्षण पद्धति में बदलाव किया है। इस वर्ष दिसम्बर में तीन हजार अग्निवीरों का आरंभिक प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा। आने वाले वर्षों में यह संख्या बढाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष से महिला अग्निवीरों को शामिल करने पर भी विचार किया जा रहा है। (Aabhar Air News)