प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह गुजरात में भरुच के आमोद में आठ हजार करोड रूपये की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे और आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री के तीन दिन के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है।
श्री मोदी अहमदाबाद में शाम सवा तीन बजे जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक परिसर- मोदी शैक्षणिक संकुल के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। इस परियोजना से विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए सुविधायें उपलब्ध कराई जाएंगी।
इसके बाद शाम साढे पांच बजे श्री मोदी जामनगर में एक हजार चार सौ पचास करोड रूपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और आधारशिला रखेंगे। ये परियोजनाएं- सिंचाई, बिजली, जलापूर्ति और शहरी बुनियादी ढांचे से संबंधित हैं।
कल प्रधानमंत्री ने मेहसाणा जिले में तीन हजार करोड रूपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया और आधारशिला रखी। उन्होंने जिले के मोढेरा को सौर ग्राम घोषित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि इन प्रयासों से एक नई ऊर्जा के साथ मोढेरा, मेहसाणा और समग्र उत्तरी गुजरात का विकास होगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कल शुरू हुई परियोजनाओं से रोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध होंगे। किसानों की आय बढेगी और राज्य में पर्यटन को बढावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि मोढेरा नई प्रौद्योगिकी को गौरवशाली विरासत से जोडने का अनूठा उदाहरण बन गया है।
श्री मोदी ने कहा कि भारत को अपने प्रचुर प्राकृतिक संसाधनों के उपयोग और नवीकरणीय ऊर्जा पहल को बढावा देकर विश्व के लिए ऊर्जा आपूर्तिकर्ता देश बनने का लक्ष्य रखना होगा।