केन्‍द्र ने कोविड के बढ़ते संक्रमण, नये वेरिएंट ओमीक्रॉन के बढते मरीजों और टीकाकरण की धीमी गति वाले दस राज्‍यों में केन्‍द्रीय दल तैनात किये हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा है कि ये दल केरल, महाराष्‍ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, मिजोरम, कर्नाटक, बिहार, उत्‍तरप्रदेश, झारखंड और पंजाब भेजे गये हैं। ये दल इन राज्‍यों में तीन से पांच दिन तक रहेंगे और कोविड प्रबंधन के लिए राज्‍य स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों के साथ काम करेंगे।

ये दल विशेष रूप से संक्रमित लोगों का पता लगाने, निगरानी और कंटेनमेंट क्षेत्र के बारे में ध्‍यान देंगे। इसके अलावा कोविड जांच के साथ साथ जिनोम सीक्‍वेंसिंग के लिए पर्याप्‍त नमूनों को भेजने पर भी ध्‍यान देंगे। ये दल कोविड दिशा निर्देशों को लागू करवाना, अस्‍पतालों में बिस्‍तरों की उपलब्‍धता, चिकित्‍सा ऑक्‍सीजन और वेंलिटलेटर की पर्याप्‍त उपलब्‍धता सुनिश्चित करने के बारे में भी बातचीत करेंगे। वे कोविड टीकाकरण की प्रगति का भी अवलोकन करेंगे। केन्‍द्रीय दल स्थिति का आकलन कर निराकरण के उपाय सुझायेंगे और सामान्‍य स्‍वास्‍थ्‍य गतिविधियों के बारे में प्रतिदिन रिपोर्ट भेजेंगे।

देश में अब तक 415 ओमीक्रॉन संक्रमित लोगों का पता चला है। इनमें महाराष्‍ट्र में सबसे ज्‍यादा 108, दिल्‍ली में 79 और गुजरात से 43 मरीज सामने आए हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा है कि अब तक 115 रोगी स्‍वस्‍थ हो चुके हैं।     (Abhar Air News)