रूस ने कल यूक्रेन के प्रमुख शहरों पर 84 मिसाइलें दागीं जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई। यूक्रेन के खिलाफ युद्ध शुरू होने के बाद रूस का यह सबसे बड़ा हवाई हमला है। यूक्रेन की राजधानी कीव के व्‍यस्‍त चौराहों, पार्कों और पर्यटक स्‍थलों पर मिसाइलें दागी गईं। पश्चिमी यूक्रेन में लवीव, तरनोपिल और झाइतोमिर, मध्‍य यूक्रेन में दनिप्रो और क्रेमेनचुक, दक्षिण में जैपरोज्‍योजिया और पूर्व में खारकीव में भी विस्‍फोट होने की खबरें मिली हैं। मिसाइलों से विद्युत संयंत्रों को निशाना बनाया गया जिसकी वजह से देश के कई हिस्‍सों में बिजली की आपूर्ति ठप्‍प हो गई। यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्‍की ने कहा है कि रूस के हमले लोगों को जानबूझकर मारने और यूक्रेन के पावर ग्रिड को तबाह करने के लिए किए गए।

अमरीका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन और जी-7 के नेता आज वर्चुअल बैठक करेंगे जिसमें यूक्रेन को समर्थन देने की अपनी प्रतिबद्धता और हमले के लिए रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन को जिम्‍मेदार ठहराने पर चर्चा होगी।

सरकार ने भारतीय नागरिकों को यूक्रेन न जाने और यूक्रेन में गैर-जरूरी यात्राओं से बचने की सलाह दी गई है। यूक्रेन में जारी युद्ध की वर्तमान स्थिति को देखते हुए भारतीय दूतावास ने यह परामर्श जारी किया है। परामर्श में कहा गया है कि भारतीय नागरिकों को यूक्रेन सरकार और स्‍थानीय अधिकारियों के सुरक्षा दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए। दूतावास ने भारतीय नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे यूक्रेन में अपनी मौजूदगी की स्थिति के बारे में दूतावास को जानकारी देते रहें ताकि जरूरत पड़ने पर दूतावास उन तक अपनी पहुंच बना सके। (Aabhar Air News)