गुजरात दौरे के तीसरे दिन प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज अहमदाबाद के असरवा सिविल अस्‍पताल में एक हजार दो सौ 75 करोड़ रुपये लागत की विभिन्‍न स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं का लोकार्पण और शिलान्‍यास करेंगे। इन परियोजनाओं में हृदय रोग की देख-भाल के लिए उन्‍नत सुविधाएं और यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में नया छात्रावास भवन, गुर्दा रोग और अनुसंधान केन्‍द्र के लिए नया अस्‍पताल भवन और गुजरात कैंसर अनुसंधान संस्‍थान का नया भवन शामिल है। प्रधानमंत्री गरीब रोगियों के परिवारों के लिए आश्रय केन्‍द्र की आधारशिला भी रखेंगे। श्री मोदी राजकोट में आज सवेरे एक रैली को भी संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री ने कल जामनगर में एक हजार चार सौ 48 करोड़ रुपये की लागत की सिचाई, बिजली, जलापूर्ति और शहरी ढ़ाचा परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्‍यास किया था।
इस अवसर पर श्री मोदी ने कहा था कि सरकार लघु उद्योगों का कामकाज आसान बनाने पर विशेष जोर दे रही है। उन्‍होंने कहा कि इन उद्योगों के लिए 33 हजार से अधिक अनुपालन समाप्‍त कर दिए गए हैं और देश के सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यमों के लाभ के लिए दो हजार से अधिक प्रासंगिक कानून बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 में व्‍यापार सुगमता सूचकांक में भारत का स्‍थान एक सौ 82 था जो आज सुधरकर 63 हो गया है।

प्रधानमंत्री ने सौराष्‍ट्र नर्मदा अवतरण सिचांई योजना संपर्क-तीन और संपर्क-सात के दो पैकेज राष्‍ट्र को समर्पित किए। इनसें सौराष्‍ट्र क्षेत्र में जामनगर, राजकोट, देवभूमि द्वारका और पोरबंदर में नर्मदा नदी का जल पहुंचेगा। करीब एक हजार करोड़ रुपये की लागत से एक सौ 70 किलोमीटर से अधिक लंबी पाइपलाइन के निर्माण से क्षेत्र में करीब एक लाख लोगों को लाभ पहुंचेगा। श्री मोदी ने जामनगर के हरिपार गांव में चालीस मेगावाट क्षमता का सौर ऊर्जा संयंत्र भी राष्‍ट्र को समर्पित किया।
प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद में जरूरतमंद बच्‍चों के लिए एक शैक्षणिक परिसर-मोदी शैक्षणिक संकुल के प्रथम चरण का भी उद्धाटन किया। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने युवाओं के लिए रोजगार सुनिश्‍चित करने के वास्‍ते कौशल विकास के महत्‍व पर बल दिया।

श्री मोदी ने गुजरात के भरुच जिले में आठ हजार करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्‍यास किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अर्थव्‍यवस्‍था के संदर्भ में विश्‍व में पहले दसवें स्‍थान पर था लेकिन आज यह विश्‍व में पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था बन गया है। उन्‍होंने कहा कि इस उपलब्धि पर हमें गर्व है। श्री मोदी ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान विश्‍व को भारत के फार्मा क्षेत्र के महत्‍व के बारे में पता चला। उन्‍होंने कहा कि कोविड को हराने में भारत का योगदान अतुलनीय है। प्रधानमंत्री ने कहा कि नए भारत में फार्मास्‍यूटिकल का निर्यात आज आसमान छू रहा है और यह उप‍लब्धि सभी भारतीयों के सामूहिक प्रयासों से संभव हो पाई है। उन्‍होंने कहा कि जब देश अमृत काल में प्रवेश कर रहा है तो गुजरात के लिए स्‍वर्णिम काल शुरू हो चुका है जो कि देश के विकास में काफी योगदान कर रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भरुच में ही बहुत सी औद्योगिक इकाईयां है जो कि कई छोटे राज्‍यों की कुल औद्योगिक इकाईयों से काफी अधिक हैं। रसायन, कनेक्टिविटी और फार्मा क्षेत्र से जुड़ी नई परियोजनाओं से इस क्षेत्र की आर्थिक वुद्धि में तेजी आएगी। श्री मोदी ने कहा कि अंकलेश्‍वर में बनने वाला नया हवाई अड्डा गुजरात से निर्यात बढ़ाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
प्रधानमंत्री ने जम्‍बूसर में गुजरात के पहले बल्‍क ड्रग पार्क का शिलान्‍यास किया। इस पर पच्‍चीस सौ करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसके अलावा उन्‍होंने कई औद्योगिक पार्कों के साथ-साथ गहरी समुद्री पाइप लाइन परियोजना की भी आधारशिला रखी। इसमें भरुच में वालिया, बनासकांठा में अमीरगढ, दाहोद में चकलिया और छोटा उदयपुर में वनार में स्‍थापित होने वाले चार जनजातीय औद्योगिक पार्क शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि गुजरात अगले 10 वर्षों में हाइड्रोजन और सेमीकंडक्‍टर का महत्‍वपूर्ण केंन्‍द्र बन जाएगा। आणंद में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास के मंत्र के साथ गुजरात ने जीवन के हर क्षेत्र में विकास हासिल किया है। उन्‍होंने कहा कि गुजरात में पिछले 20 वर्षों में अनाज उत्‍पादन दोगुना हो गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्‍य में खेती के साथ-साथ पशु पालन उद्योग भी बढ़ रहा है। उन्‍होंने प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए राज्‍य के किसानों की सराहना की। श्री मोदी ने समाजवादी पार्टी के संस्‍थापक मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख व्‍यक्‍त किया और उनके साथ अपनी स्‍मृतियों को याद किया। (Aabhar Air News)