गुजरात में हो रहे 36वें राष्ट्रीय खेल आज सम्‍पन्‍न होंगे। 56 स्वर्ण, 34 रजत और 31 कांस्य पदक सहित कुल 121 पदकों के साथ सेना पदक तालिका में शीर्ष पर है। 38 स्वर्ण सहित 138 पदकों के साथ महाराष्ट्र और 34 स्वर्ण सहित 106 पदकों के साथ हरियाणा दूसरे स्थान के लिए होड़ में है।

 

पुरुषों की सॉफ्टबॉल स्पर्धा में महाराष्‍ट्र विजयी रहा, जबकि महिलाओं की सॉफ्टबॉल स्‍पर्धा पंजाब ने जीती। हॉकी में कर्नाटक ने उत्तर प्रदेश को पेनल्टी शूटआउट में हराकर पुरुष हॉकी का स्वर्ण पदक जीता।

 

पश्चिम बंगाल ने पुरुष फुटबॉल के फाइनल में केरल को पांच-शून्‍य से हराकर जीत दर्ज की। पश्चिम बंगाल की ओर से नारो हरि श्रेष्ठ ने तीन गोल किए, जबकि सुरजीत हंसदा और अमित चक्रवर्ती ने एक-एक गोल किया। (Aabhar Air News)