केन्द्रीय युवा कार्य और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज नई दिल्ली में विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी-वाडा की एथलीट बायोलॉजिकल पासपोर्ट संगोष्ठी-2022 का शुभारंभ किया। देश में इसका आयोजन पहली बार राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी और राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला ने मिलकर किया है।
पत्रकारों से बातचीत में श्री ठाकुर ने बताया कि डोपिंग की चुनौतियों से निपटने के लिए सरकार ने कई कदम उठाये हैं। श्री ठाकुर ने कहा कि सरकार ने ताकत बढ़ाने के लिए, लिए गए पोषक आहार की जांच के लिए राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय और भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण के साथ करार किया है। जांच से संबंधी सूचनाओं को एथलीटों के साथ साझा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस संगोष्ठी से देश के साथ-साथ दुनिया को भी फायदा मिलेगा। (Aabhar Air News)