प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश जाएंगे। वे उना से नई दिल्ली के लिए वन्दे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह देश में परिचालित चौथी वन्दे भारत रेल गाड़ी होगी। इससे हिमाचल में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और यात्रा का सुगम और तीव्र माध्यम उपलब्ध होगा। श्री मोदी उना के भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान का भी लोकार्पण करेंगे। इस संस्थान की आधारशिला प्रधानमंत्री मोदी ने 2017 में रखी थी।


चम्बा में एक जनसभा में प्रधानमंत्री दो पन-बिजली परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं से वार्षिक 27 करोड़ यूनिट से अधिक बिजली उपलब्ध होगी। इससे राज्य को लगभग 110 करोड़ रुपये का वार्षिक राजस्व मिलने का अनुमान है। श्री मोदी हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण का शुभारंभ करेंगे। इसके तहत राज्य में लगभग 3 हजार एक सौ 25 किलोमीटर सड़कें उन्नत बनायी जाएंगी।

 (Aabhar Air News)