केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने रेल कर्मचारियों को वित्‍त वर्ष 2021-22 के लिए उत्‍पादकता से जुड़े 78 दिन के बोनस भुगतान को मंजूरी दे दी है। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने संवाददाताओं को बताया कि रेलवे के लगभग ग्‍यारह लाख 27 हजार अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस दिया जाएगा।


मंत्रिमंडल ने घरेलू रसोई गैस की बिक्री में नुकसान की भरपाई के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और तेल विपणन कंपनियों को एक मुश्‍त अनुदान के रूप में 22 हजार करोड़ रुपए की भी मंजूरी दी है। श्री ठाकुर ने कहा कि इससे आत्‍मनिर्भर भारत अभियान के लिये इन कंपनियों की प्रतिबद्धता जारी रखने में मदद मिलेगी और घरेलू रसोई गैस की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित होगी। उन्‍होंने कहा कि विश्‍व में घरेलू रसोई गैस की कीमत 300 प्रतिशत तक बढी है। श्री ठाकुर ने कहा कि तीन कंपनियों- इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन और हिंदुस्‍तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन- को मुआवजा दिया जाएगा। (Aabhar Air News)