विद्युत मंत्रालय कल राजस्‍थान के उदयपुर में राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों के बिजली और नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रियों का दो दिन का सम्‍मेलन आयोजित करेगा। सम्‍मेलन का उद्घाटन केन्‍द्रीय विद्युत मंत्री आर के सिंह करेंगे। सम्‍मेलन में ऊर्जा संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा और विद्युत क्षेत्र में सुधारों पर चर्चा की जाएगी। चौबीसों घंटे बिजली आपूर्ति, स्‍मार्ट मीटरिंग, उपभोक्‍ताओं के अधिकार और भविष्‍य की बिजली व्‍यवस्‍था पर भी चर्चा होगी। राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत, विद्युत और भारी उद्योग मंत्री कृष्‍ण पाल गुर्जर, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा तथा रसायन और उवर्रक राज्‍यमंत्री भगवन्‍त खूबा और अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी सम्‍मेलन में भाग लेंगे।

(Aabhar Air  News)