प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के चम्बा में दो पनबिजली परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इन परियोजनाओं से प्रतिवर्ष 27 करोड यूनिट से अधिक बिजली का उत्पादन होगा और इससे हिमाचल प्रदेश को लगभग एक सौ दस करोड़ रूपये राजस्व प्राप्त होने की संभावना है।
इससे पहले आज सुबह प्रधानमंत्री ने ऊना में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने वंदे भारत एक्सप्रैस को ऊना से दिल्ली के लिए रवाना किया। देश में शुरू होने वाली यह चौथी वंदे भारत रेलगाड़ी है। इसके शुरू होने से देश में पर्यटन को बढावा मिलेगा और लोगों को आरामदायक और तीव्र गति की यात्रा सुविधा मिलेगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार का ध्यान क्षेत्रीय सम्पर्क को बढ़ाने और लोगों तक डिजिटल सुविधाएं उपलब्ध कराने पर केन्द्रित है। उन्होंने कहा कि न्यू इंडिया अतीत की चुनौतियों पर विजय पा रहा है और तेजी से विकास कर रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार लोगों को 21वीं सदी की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करा रही है।
श्री मोदी ने उना में भारतीय सूचना तकनीकी संस्थान का भी उदघाटन किया और बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान देश ने भारत निर्मित दवाओं की ताकत पूरी दुनिया को दिखा दी और इस उपलब्धि में हिमाचल प्रदेश का भी महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि बल्क ड्रग फार्मा के निर्माण से लोगों को किफायती और अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। श्री मोदी ने कहा कि इस पार्क के बनने से हिमाचल में रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि युवाओं की क्षमता और कौशल का विकास करना उनकी उच्च प्राथमिकता है।
इस अवसर पर केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल को देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रैस रेलगाडी मिली है जो यह दर्शाती है कि प्रधानमंत्री इस पर्वतीय राज्य के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
श्री मोदी राज्य में लगभग तीन हजार 125 किलोमीटर लम्बी सड़कों के उन्नयन के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण का भी शुभारंभ करेंगे।
(Aabhar Air News)