जम्मू-कश्मीर में 36 पुलिसकर्मियों को भ्रष्टाचार और आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के आरोपों पर समय-पूर्व सेवानिवृत्ति दे दी गयी है। इनके खिलाफ लोकसेवकों के लिए निर्धारित मानदंडों के अनुरूप काम नहीं करने और स्थापित आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप हैं। ये कर्मचारी गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त पाए गए, अनधिकृत रूप से ड्यूटी से अनुपस्थित रहे, विभागीय जांच में दंडित किए गए और कुछ आपराधिक मामलों में भी लिप्त पाए गए। समीक्षा समिति ने कहा कि इन पुलिसकर्मियों का कार्यनिष्पादन असंतोषजनक पाया गया है और सरकारी नौकरी में इनका बना रहना लोकहित में नहीं है।
भष्ट्राचार को कतई बर्दाश्त न करने की नीति के तहत हाल में विभागीय कार्रवाई के बाद कई कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त किया गया है। अनेक कर्मियों की सेवाएं राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के आरोप में समाप्त कर दी गई हैं। (Aabhar Air News)