वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि 5-जी प्रौद्योगिकी पूरी तरह स्वदेशी है। वाशिंगटन में आधुनिक अंतरराष्ट्रीय अध्ययन के जॉन्स हॉप्किंस स्कूल में विद्यार्थियों से संवाद में उन्होंने यह बात कही। वित्तमंत्री ने कहा कि भारत 5-जी प्रौद्योगिकी की मांग करने वाले अन्य देशों को उपलब्ध करा सकता है। उन्होंने कहा कि यह प्रौद्योगिकी कहीं से आयातित नहीं है, इसे देश में ही तैयार किया गया है।
वित्तमंत्री ने कहा कि प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर भारत सुशासन के जरिये उपलब्धियां हासिल कर रहा है। (Aabahr Air News)