राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज वर्चुअल माध्यम से असम में गुवाहाटी के श्रीमंत शंकरदेव कला क्षेत्र से कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
राष्ट्रपति ने सिलचर के मोइनारबॉन्ड में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के रेल-फेड पेट्रोलियम भंडार डिपो और सिलचर को बदरपुर और गोहपुर को होलोंग से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों का भी उद्घाटन किया।
श्रीमती मुर्मु ने मेघालय और नगालैंड को जोड़ने वाली एक यात्री रेलगाडी को रवाना किया। यह गाडी नगालैंड के शोखुवी से गुवाहाटी होते हुए मेघालय के मेंदीपाथर के बीच चलेगी।
इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि केन्द्र सरकार पूर्वोत्तर राज्यों को सडक और रेलमार्ग से जोडने पर विशेष जोर दे रही है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया इन परियोजनाओं से क्षेत्र में पर्यटन के अवसर बढने के साथ-साथ व्यापार बढेगा और परिवहन व्यवस्था मजबूत होगी।
इसके अलावा, राष्ट्रपति ने चाय बागान क्षेत्रों के लिए एक सौ आदर्श माध्यमिक विद्यालयों, तीन हजार आदर्श आंगनवाड़ी केंद्रों और गुवाहाटी के पास अग्यथुरी में एक आधुनिक कार्गो सह कोचिंग टर्मिनल की आधारशिला रखी।
राज्यपाल जगदीश मुखी, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री, रामेश्वर तेली और राज्य सरकार के कई मंत्री इस अवसर पर मौजूद थे।(AabharAirNews)