भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन -इसरो इस महीने की 23 तारीख को ब्रिटेन के वैश्विक संचार नेटवर्क- वनवेब के 36 उपग्रह एक साथ अंतरिक्ष में छोड़ेगा। 23 अक्तूबर को तड़के 12 बजकर सात मिनट पर ये उपग्रह प्रक्षेपित किए जाएंगे। यह प्रक्षेपण भारत के सबसे भारी रॉकेट जी.एस.एल.वी-एम.के-3 से किया जाएगा। इसे सार्वजनिक क्षेत्र की अंतरिक्ष कंपनी न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड-एनएसआईएल ने तैयार किया है। एनएसआईएल ने वनवेब के साथ दो प्रक्षेपण सेवा अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए हैं। (Aabhar Air News)