प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नई दिल्ली में वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद - सीएसआईआर सोसायटी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। सोसायटी की बैठक में प्रख्यात वैज्ञानिक, उद्योगपति और विज्ञान संबंधी मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। यह बैठक सीएसआईआर की गतिविधियों की समीक्षा करने और इसके भविष्य के कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श करने के लिए हर वर्ष आयोजित की जाती हैं। प्रधानमंत्री परिषद के अध्यक्ष हैं। बैठक में केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह और पीयूष गोयल भी उपस्थित रहेंगे.
डॉ जितेंद्र सिंह ने कल नई दिल्ली में कहा कि सीएसआईआर के अनुसंधान प्रयास अब मुख्य रूप से हरित ऊर्जा प्रौद्योगिकी, रोजगार उपलब्ध करने और ग्रामीण क्षेत्रों में आय को बढ़ाने पर केंद्रित हैं। उन्होंने कहा, औद्योगिक क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता को मजबूत करना, बुनियादी ढांचे का विकास और महत्वपूर्ण विज्ञान और प्रौद्योगिकी मानव संसाधन विकसित करना भी परिषद की जिम्मेदारी है।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सीएसआईआर विजन 2030 के अनुसार परिषद के पुनरोद्धार और राष्ट्रीय विजन@2047 के अनुरूप भारत को एक वैज्ञानिक महाशक्ति और आत्मनिर्भर बनाने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सीएसआईआर ने उद्योग के साथ संबंध मजबूत किए हैं। डॉ सिंह ने कहा कि सीएसआईआर के अरोमा मिशन और जम्मू और कश्मीर में बैंगनी क्रांति ने भारत को आयातक के बजाय निर्यातक में बदल दिया है। (Aabhar AirNews)