प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सवेरे करीब साढ़े दस बजे विधि मंत्रियों और विधि सचिवों के अखिल भारतीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र का वीडियो संदेश के जरिए शुभारंभ करेंगे। दो दिन के सम्मेलन का आयोजन विधि और न्याय मंत्रालय द्वारा गुजरात के एकता नगर में किया जा रहा है। सम्मेलन का उद्देश्य नीति निर्माताओं को भारतीय विधि और न्याय प्रणाली से संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श के लिए एक साझा मंच प्रदान करना है। सम्मेलन के जरिए राज्य और केन्द्रशासित प्रदेश उत्कृष्ट पद्धतियां और नए विचार साझा करेंगे तथा आपसी सहयोग बढ़ाएंगे।
सम्मेलन में केन्द्र और राज्यों के बीच बेहतर समन्वय के लिए राज्यों के विधेयकों से संबंधित प्रस्तावों में एकरूपता लाने और राज्य विधि प्रणाली को सुदृढ़ बनाने जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। (Aabhar Air News)