प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज नई दिल्‍ली में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्‍थान में प्रधानमंत्री किसान सम्‍मेलन-2022 का उद्धाटन करेंगे। सम्‍मेलन में देशभर के तेरह हजार से अधिक किसान और करीब डेढ़ हजार कृषि र्स्‍टाटअप के हिस्‍सा लेने की संभावना है। विभिन्‍न संस्‍थानों से एक करोड़ से अधिक किसानों के वर्चुअल रूप में इस कार्यक्रम में शामिल होने की उम्‍मीद है।  सम्‍मेलन में अनुसंधानकर्ता, नीति निर्माता, और अन्‍य हितधारक भी हिस्‍सा लेंगे।


इस अवसर पर भी मोदी प्रत्‍यक्ष लाभ अंतरण के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि के तहत 12वीं किस्‍त के रूप में सोलह हजार करोड़ रुपये भी जारी करेंगे। इस कार्यक्रम के अंतर्गत पात्र किसान परिवार को हर वर्ष दो-दो हजार रुपये की तीन किस्‍तों में, कुल छह हजार रुपये दिए जाते हैं। प्रधानमंत्री-किसान योजना के अंतर्गत अभी तक पात्र कृषक परिवारों को दो लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ पहुंचाया गया है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि प्रधानमंत्री कृषि स्‍टार्टअप सम्‍मेलन और प्रदर्शनी का उद्धाटन भी करेंगे। करीब तीन सौ से अधिक र्स्‍टाटअप उपयुक्‍त खेती, फसल कटाई-परवर्ती और मूल्‍य संर्वधन उपायों, अनुषंगी खेती और आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन जैसे विषयों पर अपने नवाचार का प्रदर्शन करेंगे। (Aabhar Air News)