केन्द्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा है कि सरकार ने पिछले आठ सालों में कोयला क्षेत्र को और अधिक प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए कई सुधार किये हैं। उन्होंने कहा कि सरकार कोयला खण्डों के आवंटन के बाद जल्दी कोयला उत्पादन करने पर कोयला खान मालिकों को प्रोत्साहन राशि दे रही है। आज नई दिल्ली में पहले राष्ट्रीय कोयला सम्मेलन और प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद श्री जोशी ने ये जानकारी दी। सम्मेलन का विषय है:- भारतीय कोयला क्षेत्र, आत्मनिर्भर भारत की ओर सतत् खनन। कोयला मंत्री ने बताया कि वर्ष 2021-22 के दौरान देश के कोयला क्षेत्र में आठ दशमलव आठ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए 772 मिलियन टन कोयला का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ। उन्होंने बताया कि कोयले की नीलामी की चौथी किस्त पूरी हो चुकी है और पांचवीं किस्त की प्रक्रिया चल रही है।
(Aabhar Air News)