राष्ट्र आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी 97वीं (सत्तानवें-वीं) जयन्ती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। यह दिन सुशासन दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा के उप-सभापति हरिवंश, कई केन्द्रीय मंत्रियों और श्री वाजपेयी के परिजनों ने आज नई दिल्ली में उनकी समाधि-सदैव अटल पर पुष्पांजलि अर्पित की।
श्री अटलबिहारी वाजपेयी लोकसभा के लिए दस बार और राज्यसभा के लिए दो बार निर्वाचित हुए थे। वे उत्कृष्ट सांसद रहे जिसके नेतृत्व में लोगों का गहरा भरोसा था। एक सांसद और विशेषकर प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने अनेक महत्वपूर्ण योगदान किये तथा साहसिक सुधारों और बुनियादी ढांचा विकास से अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने का रास्ता प्रशस्त किया।
उन्होंने अपना पूरा जीवन भारत को मजबूत और विकसित बनाने के लिये समर्पित कर दिया। श्री मोदी ने कहा कि विकास के लिये उनके प्रयासों का लाखों भारतीयों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा। (Aabhar Air News)