अतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन-आईएसए की 5वीं बैठक आज नई दिल्ली में भारत की अध्यक्षता में होगी। 109 देशों के प्रतिभागी चार दिन की बैठक में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए कार्बन रहित अर्थव्यवस्था से संबंधित अपने अनुभव साझा करेंगे।
यह अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन की सर्वोच्च निर्णायक समिति है जो आईएसए की संरचना समझौते के कार्यान्वयन से संबंधित निर्णय लेती है। मंत्रिस्तरीय बैठक आईएसए के मुख्यालय में प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है।
आकाशवाणी समाचार आज सुर्खियों में कार्यक्रम के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के महानिदेशक अजय माथुर के साथ एक विशेष साक्षात्कार प्रसारित करेगा। डॉक्टर माथुर ने जीवन को आसान बनाने में और अन्य क्षेत्रों में सौर ऊर्जा के प्रभावी उपयोग की आवश्यकता बताई।
डॉ. माथुर ने बताया कि सौर ऊर्जा कार्बन रहित व्यवस्था के लिए ही नहीं बल्कि एक प्रभावी और सस्ती ऊर्जा का भी विकल्प है।
इस साक्षात्कार को शाम सात बजकर चालीस मिनट से एफ एम गोल्ड चैनल और अतिरिक्त मीटरों पर सुना जा सकता है।
यह साक्षात्कार हमारे यू-ट्यूब चैनल न्यूज ऑन एआईआर आफिशियल और हमारी वेबसाइट न्यूज ऑन एआईआर डॉट एनआईसी डॉट आईएन पर भी उपलब्ध रहेगा।