12वीं रक्षा प्रदर्शनी- डिफेंस एक्सपो 2022 आज गुजरात के गांधीनगर में शुरू हुई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इससे पहले कल गांधीनगर में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस प्रदर्शनी में स्वदेशी रक्षा उद्योग की प्रगति को दर्शाया जाएगा।
इस वर्ष के डिफेंस एक्सपो का विषय है- कर्म से गौरव तक। यह अब तक की सबसे बड़ी प्रदर्शनी होगी। इसके लिए सर्वाधिक एक हजार 340 कम्पनियों ने पंजीकरण कराया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल इसके उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।
हर दो वर्ष बाद आयोजित की जाने वाली इस प्रदर्शनी का उद्देश्य भारत के एयरोस्पेस तथा रक्षा विनिर्माण क्षेत्र की, भारतीय तथा वैश्विक ग्राहकों के साथ भागीदारी बढ़ाना और देश तथा मित्र देशों की जरूरतों को (Aabhar Air News)