प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में 90वीं इंटरपोल महासभा का उद्घाटन किया यह सम्मेलन 21 अक्तूबर तक चलेगा।

इंटरपोल प्रमुख जर्गेन स्टॉक ने नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत में कहा कि बढ़ती हिंसा का सरकारों और व्यवसायों पर सामाजिक-आर्थिक असर पड़ रहा है। संगठित अपराध नेटवर्क अपराध और आतंक से अरबों की कमाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चोरी गई वैश्विक परिसम्पत्तियों में से 99 प्रतिशत का अपराध नेटवर्क के पास होना गंभीर चिंता का विषय है।

सी.बी.आई के विशेष निदेशक प्रवीण सिन्हा ने बताया कि महासभा में कई महत्‍वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी।

इंटरपोल महासभा अंतर्राष्ट्रीय पुलिस संगठन का शीर्ष शासी निकाय है और प्रमुख निर्णय लेने के लिए इसकी वार्षिक बैठक होती है।

 (Aabhar Air News)