भारतीय रेलवे त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़भाड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए दो सौ ग्यारह विशेष रेलगाडियां चला रहा है। ये विशेष रेलगाडियां दरभंगा, आजमगढ़, सहरसा, भागलपुर, मुज़फ्फरपुर, फिरोज़पुर, पटना, कटिहार और अमृतसर जैसे प्रमुख शहरों के लिए चलाई जा रही हैं। रेलवे ने त्योहारों के मौसम में यात्रियों की सुचारू यात्रा सुनिश्चित करने के लिए 32 अतिरिक्त विशेष रेल सेवाएं अधिसूचित की है जबकि इससे पहले 179 विशेष रेल सेवाएं अधिसूचित की गईं थीं।
(Aabhar Air News)