युवा कार्य और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज सुबह चॉंदनी चौक से स्‍वच्‍छ भारत-2022 के अंतर्गत विशाल स्‍वच्‍छता अभियान का शुभारंभ किया। इसका उद्देश्‍य युवा कार्य और इससे संबंधित संगठनों द्वारा स्‍वच्‍छ भारत-2022 के प्रयासों को एकीकृत करना है और स्‍वच्‍छ भारत अभियान में बड़े पैमाने पर जनता की भागीदारी सुनिश्‍चि‍त करने के लिए गतिविधियों में तेजी लाना है।
 
एक महीने का राष्‍ट्रव्‍यापी स्‍वच्‍छ भारत-2022 अभियान उत्‍तर प्रदेश के प्रयागराज से पहली अक्‍तूबर को शुरू किया गया था। इस अभियान की शुरूआत एक महीने की अवधि में एक करोड़ किलोग्राम कचरा एकत्रि‍त करने के उद्देश्‍य से की गई। इस अवसर पर श्री ठाकुर ने कहा कि पिछले 18 दिनों में 84 लाख किलोग्राम कचरा एकत्रित किया गया है।  (Aabhar Air News)