केन्‍द्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने कहा है कि नवीकरणीय ऊर्जा न केवल जलवायु परिवर्तन से निपटने का एक साधन है, बल्कि यह जीवाष्‍म ईंधन का भी एक विकल्‍प है। वे आज नई दिल्‍ली में अंतर्राष्‍ट्रीय सौर गठबंधन की बैठक में स्‍वच्‍छ ऊर्जा परिवर्तन के लिए नई प्रौद्योगिकी से संबंधित उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा सर्वश्रेष्‍ठ विकल्‍प है और  हरसंभव तरीके से इसका विस्‍तार करने की आवश्‍यकता है। ऊर्जा भण्‍डारण क्षमता पर चिन्‍ता व्‍यक्‍त करते हुए श्री सिंह ने कहा कि हालांकि यह व्‍यवस्था महंगी है, लेकिन सरकार ऐसी चुनौतियों से निपटने के लिए और अधिक भंडारण केन्‍द्र स्‍थापित कर रही है।

श्री सिंह ने विश्‍व के नेताओं से भण्‍डारण केन्‍द्र बढाने का अनुरोध किया और कहा कि ऐसा करने पर ऊर्जा की कीमतें अपने आप कम हो जाएंगी। उन्‍होंने कहा कि ऐसी चुनौतियों से निपटने के लिए हमें नवीकरणीय ऊर्जा में वृद्धि करने की आवश्‍यकता है और सरकार इस दिशा में काम कर रही है। (Aabhar Air News)