राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण- एनआईए ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश के वाराणसी में दो ठिकानों पर छापे मारे हैं और आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के वॉइस ऑफ हिन्द मॉड्यूल के एक कट्टरपंथी कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है। एजेंसी ने आतंकी संगठन आईएसआईएस की साजिश से जुड़े एक मामले में बासित कलाम सिद्दीकी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान यह सामने आया कि वाराणसी निवासी सिद्दीकी कट्टरपंथी गतिविधियों और भारत में आईएसआईएस की ओर से कट्टरपंथी युवाओं की भर्ती में शामिल था। इन भर्तियों का उद्देश्य भारत के खिलाफ आतंकी हिंसा की साजिश करना था। वॉइस ऑफ हिन्द मॉड्यूल के छह लोगों की गिरफ्तारी के बाद वॉइस ऑफ खोरासन नामक ऑनलाइन पत्रिका के माध्यम से ऑनलाइन प्रचार करने की संशोधित रणनीति तैयार की गई थी।
तलाशी के दौरान एनआईए ने शक्तिशाली विस्फोटक सामग्री की जालसाजी से जुड़े हस्तलिखित आपत्तिजनक लेख, मोबाइल फोन, लैपटॉफ और पेन ड्राइव कब्जे में लिया। एनआईए ने पिछले वर्ष जून में स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया था। (Aabhar Air News)