भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने ऑनलाइन ट्रेवल कंपनियों पर अनुचित व्यावसायिक गतिविधियों के लिए 392 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। इनमें मेक माई ट्रिप, गोआईबिबो और होटल सेवा देने वाली ओयो शामिल हैं। आयोग ने मेक माई ट्रिप और गोआईबिबो के खिलाफ इस व्यवसाय में अपनी मजबूत स्थिति का दुरुपयोग करने और ओयो के साथ गैर -प्रतिस्पर्धी तालमेल के लिए कार्रवाई की है।
प्रतिस्पर्धा आयोग ने मेक माई ट्रिप और गोआईबिबो द्वारा अपने होटल साझेदारों पर मूल्य समानता और कमरों की उपलब्धता को लेकर बनाये गये दबाव की जांच की। आयोग ने पाया कि इन दोनों ने होटल साझेदारों को अपने कमरे किसी अन्य प्लेटफॉर्म या ऑनलाईन पोर्टल पर कम कीमत पर देने से मना किया। आयोग ने यह भी कहा कि एमएमटी ने अपने प्लेटफॉर्म पर ओयो को तरजीह दी जिससे कई अन्य प्रतिस्पर्द्धी बाजार से बाहर हो गये। इनकी ओर से भारी छूट और समानता स्थितियों के कारण बाजार में मेक माई ट्रिप और गोआईबिबो का वर्चस्व और बढ़ा। आयोग ने पाया कि उपभोक्ता मेक माई ट्रिप और गोआईबिबो की वेबसाइट की सूचनाओं पर भारी भरोसा रखते हैं और इसपर किसी भी गलत जानकारी से उनका निर्णय प्रभावित होता है। (Aabhar Air News)