फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैंक्रा सहित दस राष्ट्राध्यक्षों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अनूठी पहल मिशन लाइफ का समर्थन किया है। मिशन लाइफ पर्यावरण संरक्षण के लिए वैश्विक जन-आंदोलन है। फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा कि ऐसे समय में जबकि दुनिया को बढ़ते हुए भू-राजनीतिक तनावों का सामना करना पड़ रहा है, हमारे पास मतभेद भुलाकर सहयोग का रास्ता चुनने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि कोई राष्ट्र अकेले वैश्विक चुनौतियों, और खासकर जलवायु परिवर्तन की समस्या से अकेले नहीं निपट सकता। उन्होंने कहा कि लाइफ पहल इस दिशा में सहयोग मजबूत बनाने का हिस्सा है।
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने भी ऐसे ही विचार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लाइफ पहल में हिस्सा लेकर खुशी हो रही है। उन्होंने भारत के नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का लक्ष्य पर्यावरण अनुकूल विकल्प अपनाने और जीवन को स्थायित्व प्रदान करने में लोगों की सहायता करना है।
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने उनके देश को लाइफ जैसे अग्रणी आंदोलन का समर्थन करने का अवसर प्रदान करने के लिए आयोजक का आभार व्यक्त किया।
मॉरिशस और जॉर्जिया के शासनाध्यक्षों और मालदीव तथा गयाना के राष्ट्राध्यक्षों ने भी लाइफ पहल का स्वागत किया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मिशन लाइफ अर्थात पर्यावरण के लिए जीवनशैली का शुभारम्भ कल गुजरात के एकता नगर में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी परिसर में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस की उपस्थिति में किया था। (Aabhar Air News)