गृहमंत्री अमितशाह आज अंतरराष्ट्रीय पुलिस संगठन इंटरपोल की महासभा की 90वीं बैठक के समापन सत्र को संबोधित करेंगे। इंटरपोल महासभा का सम्मेलन नई दिल्ली के प्रगति मैदान में मंगलवार को प्रारंभ हुआ था।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को इंटरपोल की महासभा की 90वीं बैठक का शुभारंभ किया था। इसमें 195 देशों से आये मंत्री, पुलिस प्रमुख, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और राष्ट्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुख भाग ले रहे हैं। यह आयोजन भारत की कानून-व्यवस्था प्रणाली की उत्कृष्ट परम्पराओं से विश्व को परिचित कराता है।
उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि भारतीय पुलिस बल केन्द्र के नौ सौ और राज्यों के दस हजार से अधिक कानूनों का अनुपालन सुनिश्चित करते हैं। उन्होंने कहा था कि विविधता से भरपूर और अनेक भाषाओं तथा परंपराओं वाले समाज में ये चुनौती भरा काम है। प्रधानमंत्री ने कहा था कि वह समय आ गया है जब पूरी दुनिया को आतंकवाद, ड्रग्स की तस्करी, साइबर अपराध और अवैध शिकार के विरूद्ध एकजुट होना होगा। इन खतरों का दुष्प्रभाव कम से कम करने के लिए उन्होंने ऐसी सचेतक प्रणाली विकसित करने पर बल दिया जो समय रहते वारदातों को भांप सकें।
इंटरपोल की महासभा इसके काम काज से जुड़े अहम निर्णय लेने के लिए वर्ष में एक बार बैठक करती है। भारत में 25 साल बाद इंटरपोल महासभा की बैठक हो रही है। (Aabhar Air News)