दिल्ली में आज से रात्रि कर्फ्यू लगाया जाएगा। राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए यह निर्णय लिया है। कर्फ्यू रात के ग्यारह बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा। राजधानी में कल 290 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस समय एक हजार 103 लोगों का उपचार चल रहा है।
कर्नाटक सरकार कोविड संक्रमण और इसके ओमिक्रॉन वेरिएंट का प्रसार रोकने के लिए कल से दस दिन का रात्रि कर्फ्यू लागू करेगी। बंगलुरु में कल मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया है। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर सुधाकर ने बताया कि कर्फ्यू रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक प्रभावी रहेगा। सार्वजनिक स्थानों पर नव वर्ष समारोह की अनुमति नहीं होगी। तीस दिसम्बर से 2 जनवरी तक होटल, पब और रेस्त्रां पचास प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ खुलेंगे।